अमित शाह ने कहा की कर्नाटक में मेंडेट भाजपा के लिए था और JDS और कांग्रेस ने अवसरवादी गठबंधन बनाया है । इस पर किसी पत्रकार ने उनसे कोई सवाल नहीं पूछा। मुझे हँसी आती है कि मुझ जैसा साधारण व्यक्ति इस पर इतने सवाल पूछ सकता था कि:
१. भारत में पहली गठबंधन सरकार जनसंघ और मुस्लिम लीग की बंगाल में बनी थी जिसमें मुख्यमंत्री मुस्लिम लीग के थे और वित्त मंत्री परम आदरणीय श्री श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे , क्या मुस्लिम लीग और जनसंघ की विचारधारा समान थी ? ❓
२. अकाली दल ने संविधान की कॉपी जलायी थी और आप स्वयं को राष्ट्रवादी बोलते हो , क्या संविधान की अवमानना करने वालों के साथ आपका गठबंधन जायज है ?❓
३. 1975 में इंदिरा गांधी के विरुद्ध पूरा विपक्ष एकजुट हो गया था , 1977 में जो सरकार बनी उसमें लेफ़्ट , मुस्लिम लीग और जनसंघ शामिल था । क्या तब आपकी विचारधारा लेफ़्ट और मुस्लिम लीग से मेल खाती थी ?❓
४. 1989 में जब आपने लेफ़्ट के साथ वी॰पी॰सिंह सरकार को समर्थन दिया था क्या तब आपकी विचारधारा उन सब दलो से मेल खाती थी जो वी॰पी॰सिंह सरकार में थे ?❓
५. 1993 और 1996 में आपने ममता , करुणानिधि , चंद्रबाबु नायडू , फ़ारूख अब्दुल्ला , नीतीश कुमार , पासवान और 31 अन्य दलो के साथ मिलकर जो अटल सरकार बनायी थी , उन सबकी विचारधारा आपसे मिलती थी ?❓
६. जम्मू कश्मीर में आपने पूरे चुनाव में बाप बेटा और बाप बेटी को गाली देकर प्रचार किया । बाप बेटे की नैशनल कॉन्फ़्रेन्स की चुनाव में सबसे अधिक सीट आयी , आपने बाप बेटी की PDP से पोस्ट पोल अलायंस कर लिया , वो PDP जो खुले आम पाकिस्तान समर्थक है , जिसने सदा अफ़जल गुरु को शहीद बोला है , जिसका ऑन रिकार्ड स्टेट्मेंट है कि जब कोई भारतीय सैनिक मरता है तो मेरे घर में ईद होती है , उसके साथ आपने दो ध्वज के सामने सरकार बनायी , वो आपकी विचारधारा से मेल खाती है ?❓
७. बिहार में आपने पूरे प्रचार में नीतीश कुमार को और नीतीश कुमार ने आपको गालियाँ दी । आपने उनके DNA तक को गड़बड़ बोल दिया , नीतीश जी ने संघ मुक्त भारत की कसम खा ली । आपने गठबंधन की सरकार गिराकर बड़े दल राजद को सरकार नहीं बनाने दी और स्वयं नीतीश के साथ सरकार बना ली , क्या वो आपकी विचारधारा से मेल खाता है ?❓
८. गोवा में कांग्रेस पार्टी सबसे अधिक सीट जीतकर आयी , आपने एक ऐसे दल के साथ चुनाव के बाद गठबंधन किया जो बना ही आपके विरुद्ध था । आपने राज्यपाल को कांग्रेस को न्योता नहीं देने दिया और कांग्रेस के विधायक से इस्तीफ़ा दिलाकर सरकार बना ली । क्या वो गठबंधन समान विचारधारा का था ?❓
९. आपने मणिपुर में कांग्रेस को सरकार नहीं बनाने दी , कांग्रेस केवल तीन सीट दूर थी बहुमत से और आप दस सीट दूर थे , आपने तिकड़मों से वहाँ सरकार बना ली , क्या यह आपकी विचारधारा के अनुकूल है ?❓
१०. मेघालय में आपकी केवल दो सीट थी , कांग्रेस वहाँ सबसे बड़ी पार्टी थी , राज्यपाल ने फिर भी आपकी सरकार बनवा दी । यह भी आपकी विचारधारा के अनुकूल है ।
*इतने तो मुझे याद है , पत्रकारों को इससे अधिक घटनाएँ याद होंगी जब भाजपा ने तिकड़मों से सरकार बनायी होगी , लेकिन एक भी पत्रकार वहाँ ऐसा नहीं था जो अमित शाह से इन सब पर सवाल पूछ लेता ।* जब तुम लोग रीढ़विहीन हो तो प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में जाते ही क्यों हो ?❓ भोजन डकारने ?❗
#CobraPostExpose #BJP #Media